Norat Mal Nama
08-Aug-2024
भारतीय जनता पार्टी नासिरदा मंडल द्वारा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में भाजपा नेता विजय बैसला ने डूब क्षेत्र में परियोजना वाली सड़कों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया ,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई साथ ही हर घर तिरंगा अभियान पर चर्चा की गई और देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की जनकल्याण कारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया गया और आगामी उपचुनाव को हर कीमत में चुनाव जीतना है,उपचुनाव को हल्के में नहीं लेना ,इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को काम करना पड़ेगा । भारतीय जनता पार्टी विकास करने में विश्वास करती है और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट में रहने का आहान किया ,मंडल स्तर पर आगामी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श भी किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बैसला जी और श्री ओमप्रकाश जी गुप्ता देवली संगठन प्रभारी रहे और बैठक में मंडल सयोंजक लोकेश पारोता, भंवर जी कुमावत ,छोटू जी पूर्व सियार ,महेश नामा ,ओम प्रकाश लोहार, विकास गौतम, शंकर गुर्जर, पहलाद मीणा ,बद्री जी गुर्जर, खुशीराम, कुलदीप सेन, रामेश्वर गुर्जर, राजाराम, मनोज खांडल ,रामदेव, अमरजीत, नरेंद्र गुर्जर, कुलदीप शर्मा, पवन जी गुप्ता ,ज्ञान जी सांसी ,राकेश जी शर्मा ,अंबालाल जी ,मनराज धाकड़, जेपी. धाकड़, भारत सिंह ,निर्मल जी पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु पदाधिकारी उपस्थित रहे।