Norat Mal Nama
08-Sep-2024
देवली,कुचलवाडा माताजी के विशाल भंडारा व पदयात्रा 11 सितंबर को 11:00 बजे पटवा बाजार स्थित भेरुजी के मंदिर से रवाना होगी तथा दोपहर बाद पहुंचकर माता रानी के ध्वज चढ़ाया जाएगा
देवली,शहर के समीपस्थ स्तिथजन जन की आराध्या देवी कुचलवाडा माताजी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। प्रकाश साहू व पंकज शर्मा भारत गैस ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भंडारा आगामी 11 सितंबर को किया जाएगा।
वही पदयात्रा 11 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे पटवा बाजार स्थित भेरुजी के मंदिर से रवाना होगी तथा दोपहर बाद पहुंचकर माता रानी के ध्वज चढ़ाया जाएगा। व शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक भंडारा जारी रहेगा। मातेश्री के आशिर्वाद से ये कार्यक्रम हर वर्ष भंडारा समिति व जनसहयोग से निरंतर किया जाता आ रहा है। जहाँ माता रानी के दरबार मे हज़ारों भक्तगण प्रसादी पाते है।