Norat Mal Nama
09-Jan-2024
आर. आर. कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस द्वारा गौशाला में निशुल्क सेवा प्रदान
दिनांक, 9 जनवरी 2024 दिन मगलवार को माइक्रो विज़न सोसाइटी देवली द्वारा संचालित आर. आर. कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राएं तथा असिस्टेंट प्रोफेसरो द्वारा देवली स्थित गौशाला में पशुओं का निशुल्क इलाज एवं परीक्षण किया गया। इस आयोजित सेवा शिबीर में कॉलेज के छात्र छात्राएं एवम पशुरोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. परमजीत, और पशुधन निरीक्षक राजेश सुवालका द्वारा पेट का फूलना (रुमेन एसिडोसिस) , बच्चा का घूम जाना (दिस्टोकिया) एवं संक्रमित पैर का विच्छेदन, कीड़ों का घाव, पूछ का सड़ना और निमोनिया जैसे बीमारियों का इलाज किया गया। तथा छोटे बछड़ों में खानपान के प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गईं। पशुओं में बुरे प्रबंधन से होने वाले एवं विषाणु द्वारा फैलने वाले बीमारी के बारे में जागृत किया गया। अंततः छोटे बछड़ों में पेट के कीड़ों की दवा दी गईं।