Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से चुनाव तैया

Norat Mal Nama 09-Nov-2024
देवली,72 घंटे की एसओपी की पालना प्रो-एक्टिव होकर सुनिश्चित करें देवली,जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने चुनाव से जुड़ी तैयारियों को लेकर जानकारी दी। संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व की एसओपी की पालना प्रो-एक्टिव होकर सुनिश्चित करे। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को जिम्मेदारी एवं सर्तकता के साथ पूरा किया जाये। सभी अधिकारी एवं कार्मिक चुनाव आयोग की गाइड लाईन को भली भांति पढ़ ले, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे। ईवीएम और वीवीपेट की आवाजाही, भंडारण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी रखी जाए। शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष कार्य योजना बनाकर मतदाताओं को बूथ पर लाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही मतदान केंद्र पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं जैसे रेंप, पीने योग्य पानी, फर्नीचर, बिजली, मतदाता सहायता बूथ, उचित साइनेज, मतदाता सुविधा पोस्टर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि अवैध नकदी, शराब वितरण एवं फ्रीबीज़ को लेकर पुलिस अधिकारी नजर रखे। जिले की सीमाओं पर लगे हुए नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच करें। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के 72 घंटे पूर्व और अधिक चौकसी की आवश्यकता रहती है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष निगरानी रखते हुए शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, रिटर्निंग अधिकारी जिला आयकर अधिकारी राकेश शर्मा, देवली-उनियारा शत्रुघन गुर्जर, उपखंड अधिकारी देवली मनोज कुमार मीणा, उप वन संरक्षक मरिय शाहीन ए, कोषाधिकारी हरीश लालावत, जिला आबकारी बाबूलाल जाट समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी मौजूद थे।

Previous News

Top News