Norat Mal Nama
09-Feb-2024
श्री खाटू श्याम सिरोही धाम में द्वितीय पाटोत्सव व बसंत पंचमी उत्सव 14 फरवरी 2024 को
श्री खाटू श्याम सिरोही धाम देवली में दिनांक 14 फरवरी 2024 बुधवार को द्वितीय पाटोत्सव एवं बसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रातः श्री खाटू श्याम बाबा का पंचामृत से अभिषेक होगा , दिव्य वस्त्र (बसंती कलर )बदला जाएगा। यह दिव्य वस्त्र पीले रंग का होता है जो बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है यह बसंती कलर का वस्त्र सिर्फ और सिर्फ बसंत पंचमी को बदल जाता है।
श्री खाटू श्याम सिरोही में प्रातः 10 बजे से दिव्य वस्त्र प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा।
पाटोत्सव के तहत दोपहर में विराट भजन अमृत रस गंगा का आयोजन होगा। सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।
दिव्य वस्त्र (बसंती कलर का वस्त्र) की महिमा
यह एक पीले रंग का वस्त्र होता है जो बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है यह बसंती कलर का वस्त्र सिर्फ और सिर्फ बसंत पंचमी को बदला जाता है ऐसा कहते हैं सुना है और अपनी आंखों से देखा भी है इस वस्त्र में इस बसंती कलर के वस्त्र में इतनी ताकत होती है की मुर्दा आदमी भी खड़ा हो जाए इस वस्त्र में कोई भी तारा मोती की कारीगरी नहीं की जाती है इसमें कोई भी जड़ी-बूटी नहीं लगाई जाती है सिर्फ और सिर्फ प्लेन रहता है इसकी खासियत बस इतनी है यह बाबा के 365 दिन लिपटा रहता है
प्रत्येक वर्ष की बसंत पंचमी को नया वस्त्र पहनाया जाता है पुराने वस्त्र को बाबा के प्रेमियों को बांट दिया जाता है यह कम से कम डेढ़ से 2 मीटर का होता है इसकी महिमा यह है अगर कोई व्यक्ति बीमार है किसी के परेशानी है कोई मर गया है अगर उसके गले में इस वस्त्र को बांध दिया जाए हाथ की कलाई में बांध दिया जाए तो मुर्दा आदमी भी खड़ा हो जाता है इतनी ताकत है यह सुना ही नहीं है अपनी आंखों से देखा भी है
अगर किसी श्याम प्रेमी को चाहिए तो बसंत पंचमी के दिन श्री खाटू श्याम सिरोही धाम में प्रातः 10 से प्राप्त कर सकता है
जय जय श्री श्याम।।