Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,माँ बिजासन माताजी कुंचलवाड़ा कला के परिसर में ,76 यूनिट रक्त का हुआ दान

Norat Mal Nama 09-Jun-2024
देवली,माँ बिजासन माताजी कुंचलवाड़ा कला के परिसर में ,76 यूनिट रक्त का हुआ दान देवली,माँ बिजासन माताजी कुंचलवाड़ा कला के परिसर में मानव सेवार्थ केशव ब्लड बैंक देवली व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर प्रभारी ने बताया कि रविवार को माँ बिजासन माताजी के आशिर्वाद से सुबह 8 बजे से रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई जिसमे महिलाओं, पुरुषों ,नवयुवकों रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्त का दान किया । रक्तदान शिविर में माता जी के अन्य जगह से आये भक्तों ने भी रक्त का दान देकर पूण्य लाभ अर्जित किया वही रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र ,की चैन व गिफ्ट देकर मनोबल बढ़ाया गया । शिविर में मां बिजासन गोशाला के गोसेवकों व कुंचलवाड़ा के रक्तवीरो का विशेष सहयोग रहा ।

Previous News

Top News