Norat Mal Nama
09-Aug-2023
देवली,कुचलवाड़ा तालाब में मिला युवक का शव, पैर फिसलने से हुई मौत मृतक के पिता ने दी रिपोर्ट, श्रमिक का काम करता था
टोंक जिले के देवली के समीप की कुचलवाड़ा गांव में स्थित कचोली तालाब में बुधवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव तैरता पाया गया। घटना का पता ग्रामीण महिलाओं के तालाब पर पहुंचने पर लगा। जहां युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।7
सूचना पर पहुंची हनुमान नगर पुलिस ने मृतक युवक के शव को बाहर निकाला। जिसकी पहचान वार्ड नं 10 देवली निवासी रामकरण बैरवा पुत्र नाथूलाल बैरवा के रूप में की गई। शव को लेकर पुलिस ने देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखाया गया है। जिसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, लोगों व पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे तथा मृतक की शिनाख्त की। व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि यह युवक रामकरण उनके वार्ड का निवासी है तथा मजदूरी का काम करता है। मामले में मृतक के पिता नाथूलाल की ओर से रिपोर्ट दी जा रही है। इसमें बताया कि उसका पुत्र रामकरण मजदूरी का काम करता है। वह मंगलवार को कुचलवाड़ा माताजी के दर्शन करने गया था। इस बीच में बीच में रुककर तालाब की पाल पर खड़ा था। संभवत पैर फिसलने से उसकी डूब कर मौत हो गई। हालांकि शाम तक नहीं लौटने में परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं लगा। सुबह किसी युवक के शव मिलने की सूचना से परिजनों में शंका हुई तो यह मृतक उनका पुत्र ही निकला। इस दौरान कुचलवाड़ा तालाब की पाल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक के एक पुत्र व एक पुत्री है। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।