Norat Mal Nama
09-Aug-2024
देवली,मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, आरक्षण के समर्थन में 21 अगस्त भारत बंद का किया समर्थन
स्थानीय बाबा मंडी मीणा धर्मशाला जहाजपुर चूंगी नाका देवली में विश्व आदिवासी दिवस/ मूलनिवासी दिवस मनाया गया | कार्यक्रम पूर्व आईएएस के आर कमलेश के सानिध्य में सभा अध्यक्ष के रूप में आयोजित किया गयाl कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समुदाय ने शिरकत की। वक्ताओं में प्रमुख रूप से अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राजबहादुर रेगर, मीणा समाज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि कुमार मीणा, शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा,पूर्व कॉलेज अध्यक्ष रंगलाल मीणा, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष कुलदीप मीणा,जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा उप प्रधान महादेव मीणा पंचायत समिति सदस्य विनोद मीणा राम सिंह मीणा,पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा, प्रधानाचार्य रमेश मीणा लक्ष्मी नारायण मीणा नरेश मीणा हंसराज मीणा, पूर्व कस्टम नंदकिशोर मीणा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत गौरवशाली परंपराओं को नहीं भूलने का आह्वान किया।
साथ ही हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटीएससी समाज के आरक्षण पर दिए निर्णय पर असहमति जाहिर करते हुए समाज से आरक्षण को बचाने हेतु सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया, व सरकार से जल्द समाज के हित में निर्णय लेने हेतु आह्वान किया गया, ओर सरकार क़ो एक कड़ा संदेश देने हेतु 2 अप्रेल 2018 कि तरह एक बड़े आंदोलन 21 अगस्त भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए, समाज से बड़ी संख्या में एकत्रित होने के लिए आह्वान करते हुए देवली जहाजपुर व आसपास क्षेत्र में बंद को सफल बनाने हेतु कार्य किए जाने का प्रस्ताव लिए गया।