Norat Mal Nama
09-Sep-2024
देवली,दशलक्षण महापर्व के द्वितीय दिवस *उत्तम मार्दव* के पुनीत अवसर पर शास्त्री श्री पारस जी के निर्देशन में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में विराजित विभिन्न प्रतिमाओं का क्रम से अभिषेक व शांतिधारा बड़े ही भक्तिभाव से की गई ।
*प्रथम अभिषेक व शांतिधारा पुण्यार्जक परिवार*
*प्रथम तल*
.*प्रथम*
श्री मोतीलाल जी,कमलेश कुमार जी, संजय जी पापड़ीवाल परिवार ।
*द्वितीय*
श्री पदम् जी, अमित जी, आरव जी सर्राफ
*द्वितीय तल*
*मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा*
श्री मोतीलाल जी, कमलेशजी, संजय जी पापडीवाल परिवार ।
*विधिनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा*
श्री अंजनी कुमार जी, रोहित कुमार जी जेठयानिवाल परिवार ।
*आदिनाथ भगवान की प्रतिमा*
श्री बाबूलाल जी, पारस जी, विमल जी बड़जात्या परिवार ।
*मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा*
श्री हरीश कुमार जी, अमन जी, निशांत जी लुहाडिया परिवार ।
*नेमीनाथ भगवान की प्रतिमा*
श्री रमेश जी, संजय जी, रितिक जी बाकलीवाल परिवार ।
*चन्द्र प्रभु भगवान की प्रतिमा*
श्री डॉ राजेश जी, दिव्यम जी जेठयानिवाल परिवार
*सम्भव नाथ भगवान की प्रतिमा*
श्री ललित जी, दर्शन जी सोनी परिवार
उसके उपरांत सभी मन्दिर जी की वेशभूषा धारक पुण्यार्जको द्वारा क्रम से श्री जी अभिषेक किए गए । जिसकी वहाँ उपस्थित सभी धर्मप्रेमी बन्धुओ ने बहुत-बहुत अनुमोदना की । ततपश्चात साज-बाजे के साथ सभी ने सामूहिक पूजन अर्चना कर अपने कर्मों का क्षय किया ।